‘कपड़े खींचे और दुष्कर्म…’, जौनपुर में महिला ने एसओ पर लगाए गंभीर आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के जौनपुर से मारपीट का मामला सामने आया है. यहां के जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में खड़ंजा उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं, बीते मंगलवार को गांव में पहुंची पुलिस पर एक युवती की पिटाई का आरोप है. जिला अस्पताल में भर्ती युवती ने जलालपुर थाने के एसओ पर पिटाई करने, छेड़खानी करने और दुष्कर्म की धमकी देने का आरोप लगाया है.

दरअसल, गांव की एक महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि पूर्व में खड़ंजा उखाड़ने को लेकर कुछ लोगों ने ने गाली गलौज देते हुए मारपीट की. तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. उधर, दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी जलालपुर खुद मौजूद रहकर खड़ंजा लगवा रहे थे, जबकि वह जमीन हम लोगों की है.

आरोप है कि पुलिस के कार्यों को एक युवती रिकार्डिंग कर रही थी. इस बीच एसओ ने मोबाइल छीना तथा मारापीटा. युवती ने आरोप लगाया कि दो युवकों ने हाथ पकड़ा और एसओ ने कपड़े खींचे. झूठे मुकदमे में फंसाकर जान से मारने और दुष्कर्म करने की भी धमकी दी.

इस मामले में एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है. इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीओ केराकत को जिम्मेदारी दी गई है, जो रिपोर्ट आएगी. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उधर, पीड़िता ने जिलाधिकारी से मिलकर भी शिकायत की है.

 

Also Read: Lucknow Crime: दारू पार्टी में हुई फायरिंग, छात्रा की मौत, अब हुआ बड़ा खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.