BCCI के लिए बुरी खबर! World Cup शेड्यूल में फिर करना पड़ सकता है बदलाव

Sandesh Wahak Digital Desk: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर बीसीसीआई की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों के कहने पर वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव किया गया था. वहीं, अब हैदराबाद से बीसीसीआई के लिए बुरी खबर आई है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि दो दिनों में दो वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करना संगठनात्मक और सुरक्षा कारणों से आदर्श नहीं है.

एचसीए अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि एक दिन की राहत दी जाएगी. उनके बयान के बाद यह लगने लगा है कि वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है.

बता दें कि जून में बहुत विलंब से शेड्यूल की घोषणा के बाद बीसीसीआई और आईसीसी ने इस महीने की शुरुआत में नौ मैचों को पुनर्निर्धारित किया था. इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला बड़ा मुकाबला भी शामिल था. 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को एक दिन पहले कराने का फैसला किया गया.

वहीं, हैदराबाद में श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच 12 अक्टूबर को होने वाले मैच को 10 अक्टूबर को कराने का निर्णय लिया गया. हैदराबाद में पहले से ही 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड मैच निर्धारित था.

World Cup 2023

एचसीए अधिकारी ने कहा कि ‘मैं यह नहीं कह सकता कि इसे निश्चित रूप से बदला जाएगा. लेकिन, लगातार दो मैच आदर्श नहीं हैं. मेरा मतलब है कि अगर बीसीसीआई पुनर्विचार करे तो यह अच्छा होगा. हमें सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम करना होगा. कोई भी दो विश्व कप मैचों के बीच में एक दिन का अंतर चाहेगा. हम अभी भी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बातचीत कर रहे हैं कि यह संभव है या नहीं. साथ ही हम बीसीसीआई को भी लूप में रख रहे हैं. बीसीसीआई को पूरी तरह से पता है कि हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं.’

दरअसल, एक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए हैदराबाद पुलिस 2000-2500 कर्मियों को तैनात करती है. इस पर अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की तैनाती मैच और कितने लोग आते हैं, इस पर भी निर्भर करती है. पुलिस आकलन करती है और उसी के अनुसार तैनाती करती है.

इन दो वर्ल्ड कप मैचों में से एक में पाकिस्तान की टीम खेलेगी. इसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ाए जाने की उम्मीद है. पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2016 के बाद पहली बार भारत में खेलेगा. उसे हैदराबाद में लंबे समय तक रुकना होगा और यहां दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं. उसके बाद 6 अक्टूबर को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में उसे नीदरलैंड के खिलाफ उतरना है और फिर 10 अक्टूबर को श्रीलंका से मुकाबला होगा.

 

Also Read: विराट कोहली को मिलेगा गोल्डन बैट, जानिए इसकी कीमत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.