‘किसानों के लिए आंसू बहाते हैं राहुल गांधी लेकिन…’ बीजेपी नेता का जोरदार हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने रविवार को एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कुछ लोग नाले में सेब बहाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है. वर्तमान में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है.

मालवीय का ट्वीट

अमित मालवीय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कुछ लोग लोडर से उतारकर कैरट से नाले में ढेर सारे सेब फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके कैप्शन में मालवीय ने लिखा कि ‘शिमला में सेब उत्पादकों को अपनी उपज नाले में बहाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि हिमाचल में कांग्रेस सरकार किसानों को समय पर फल बाजार तक पहुंचाने में मदद करने में विफल रही है. एक तरफ राहुल गांधी किसानों के लिए आंसू बहाते हैं, दूसरी तरफ, जब किसानों की सहायता की बात आती है तो कांग्रेस की राज्य सरकारें विनाशकारी साबित होती हैं. यही कारण है कि बाजार में फल और सब्जियां महंगी हैं.’

पूर्व सीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना

बीजेपी नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को कोट करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘कांग्रेस सरकार की लेटलतीफी और तानाशाही रवैये के कारण हमारे बागवानों को अपनी फसल नाले में बहानी पड़ रही है. भारी बारिश आज से पहले भी हुई, नुकसान पहले भी खूब हुआ लेकिन किसानों-बागवानों की सहूलियत हेतु राहत कार्य युद्धस्तर पर किए गए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार राहत कार्य में ढील बरत रही है और इसका खमियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो एक बानगी है, हालांकि इसकी कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है. लेकिन कांग्रेस सरकार की नाकामी की झलक इसमें साफ नज़र आ रही है.’

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश के चलते सड़कें बंद पड़ी हैं और कई क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में सेब को मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

Also Read: मोहर्रम पर हिंसा के गुनाहगारों की दिल्ली पुलिस ने शुरू की तलाश, 12 लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.