‘बसपा का नहीं कोई IT सेल’, आकाश आनंद बोले- फर्जी ग्रुप्स से रहें सावधान

Sandesh Wahak Digital Desk: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रमुख राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को फर्जी सोशल मीडिया गतिविधियों के खिलाफ सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ लोग उनके नाम का दुरुपयोग कर फर्जी आईटी सेल चला रहे हैं, जो न केवल भ्रामक है बल्कि पार्टी की मूल विचारधारा के भी खिलाफ है।

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक संदेश जारी कर कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ लोग ‘बीएसपी आईटी सेल’ के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की अपील कर रहे हैं और इसमें कार्यकर्ताओं से उनके मोबाइल नंबर सहित अन्य निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इन फर्जी गतिविधियों में उनका नाम भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

आईटी सेल जैसी कोई औपचारिक व्यवस्था नहीं

उन्होंने स्पष्ट किया कि बसपा एक मिशनरी आंदोलन है, जिसका संचालन पूरी तरह से समर्पित कार्यकर्ताओं की शक्ति से होता है। पार्टी में आईटी सेल जैसी कोई औपचारिक व्यवस्था नहीं है।

आकाश ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी संगठन को मज़बूत करने पर बल देते हुए कहा है कि पार्टी की प्राथमिकता समितियों को सशक्त बनाना और कैडर कैंप के माध्यम से आंदोलन को गति देना है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुँचाने का कार्य इन्हीं संगठित माध्यमों से किया जाता है न कि किसी फर्जी आईटी सेल से।

अपने संदेश में आकाश आनंद ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे ऐसे झूठे सोशल मीडिया अकाउंट्स और ग्रुप्स से सावधान रहें, और किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा करने से पहले सतर्कता बरतें।

Also Read: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, गाजीपुर से बरामद हुई सोनम, पति की हत्या में शामिल होने का शक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.