राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, गाजीपुर से बरामद हुई सोनम, पति की हत्या में शामिल होने का शक

Sandesh Wahak Digital Desk: मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर निवासी नवविवाहित जोड़े के लापता होने की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। 23 मई से गायब राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र से 17 दिन बाद बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम को बेहद कमजोर और बदहवास हालत में गाजीपुर के एक ढाबे से बरामद किया गया। शुरुआती मेडिकल जांच के बाद उसे गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। हालांकि, अभी तक सोनम ने पुलिस के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है।
राजा की हत्या में सोनम की भूमिका संदिग्ध
मेघालय पुलिस का दावा है कि राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम की संलिप्तता हो सकती है। राज्य के डीजीपी ने बताया कि इस मामले में अब तक सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर से पकड़े गए हैं। एक अन्य संदिग्ध की तलाश अब भी जारी है।
गुमशुदगी से हत्या तक की कहानी
राजा और सोनम 20 मई को अपने हनीमून के लिए इंदौर से गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को दोनों ने एक मंदिर में दर्शन किए और फिर चेरापूंजी के पास ओसारा हिल्स गए। उसी दिन दोपहर के बाद दोनों के मोबाइल फोन बंद हो गए और उनका परिवार संपर्क नहीं कर पाया।
इसके बाद 24 से 26 मई के बीच लगातार संपर्क की कोशिशें की जाती रहीं। आखिरकार, 26 मई को परिजन शिलांग पहुंचे और मीडिया में मामला सामने आया। 28 मई को पुलिस ने उस होमस्टे की तलाशी ली जहां दंपती ठहरे थे और उनके बैग बरामद किए।
लगातार बारिश के कारण खोज अभियान में बाधाएं आईं, लेकिन 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, राजा की धारदार हथियार से हत्या की गई थी और फिर शव को खाई में फेंक दिया गया था, जिससे उसकी हड्डियां टूट गईं। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया नया दाओ (स्थानीय हथियार) भी बरामद हुआ है।
सोनम से पूछताछ और आगे की कार्रवाई
सोनम को गाजीपुर से बरामद करने के बाद मेघालय पुलिस को सूचना दे दी गई है। जल्द ही उसे वहां ले जाकर आगे की पूछताछ की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने पुष्टि की है कि सोनम को काशी ढाबा से बरामद किया गया और उसका इलाज कराने के बाद वन स्टॉप सेंटर में भेजा गया है।
अब इस पूरे मामले की जांच मेघालय पुलिस की एसआईटी कर रही है, जो हत्या की साजिश और सोनम की भूमिका की गहराई से पड़ताल कर रही है।
Also Read: Bareilly: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा बरामद