चीन ने रोकी खिलाड़ियों की इंट्री, खेलमंत्री ने रद्द किया अपना दौरा

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर खेल जगत से है, जहाँ भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना चीन दौरा रद्द कर दिया है। बता दें हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को एंट्री नहीं दी गई जिसके बाद भारत सरकार ने चीन को करारा जवाब दिया है। वहीं विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर लिखित बयान में कहा है कि चीन ने अरुणाचल के लोगों के साथ भेदभाव किया है, उन्हें एशियन गेम्स में एंट्री नहीं दी गई है जिसके बाद अब भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उस देश में कदम नहीं रखेंगे।

वहीं चीन की इस हरकत का भारत सरकार ने पुरजोर विरोध किया है, जहाँ सरकार ने साफतौर पर कह दिया है कि देश के किसी भी राज्य के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि चीन ने एशियन गेम्स की भावना और नियमों दोनों का उल्लंघन किया है, जहाँ अनुराग ठाकुर को एशियन गेम्स के मौके पर चीन जाना था लेकिन चीनी सरकार की इस हरकत ने अब दोनों देशों के बीच खटास और बढ़ा दी है।

बता दें एशियन गेम्स में भारतीय मार्शल आर्ट की टीम में तीन खिलाड़ी अरुणाचल के थे, जहाँ महिला वुशु टीम की 3 खिलाड़ी चीन नहीं जा सकी हैं क्योंकि उन्हें एशियन गेम्स के जरूरी दस्तावेज ही नहीं मिले हैं। इसके पहले तीनों खिलाड़ियों को एशियन गेम्स कमेटी से मंजूरी मिली थी लेकिन इसके बाद उन्हें एक्रेडेशन कार्ड ही नहीं दिया गया। वहीं मार्शल आर्ट की टीम 10 सदस्यीय थी लेकिन उसके 7 ही सदस्य चीन गए हैं।

Also Read: IND vs AUS: पहले मैच में मजबूत स्थिति में भारत, शमी दिखा रहे अपना कमाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.