गढ़चिरौली में 60 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सीएम फडणवीस ने की पुलिस को 1 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा
Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक बड़ी सफलता के तहत 60 नक्सलियों द्वारा सामूहिक आत्मसमर्पण किए जाने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ख़ुशी जाहिर की है। इस बड़ी सफलता के लिए सीएम फडणवीस ने गढ़चिरौली पुलिस को एक करोड़ रुपये का नक़द इनाम देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि इस कार्रवाई के बाद गढ़चिरौली में नक्सलवाद लगभग समाप्त हो चुका है और माओवाद की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक देश से माओवाद को समाप्त करने के संकल्प का ज़िक्र किया और कहा कि महाराष्ट्र ने इसमें बड़ी पहल की है। उन्होंने गढ़चिरौली पुलिस के विशेष दस्ते C-60 की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस दस्ते ने घने जंगलों में जाकर नक्सलियों के साथ मुक़ाबला किया और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया।
सीएम ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में सोनू उर्फ भूपति जैसे बड़े कैडर के नेता भी शामिल हैं। ये सारे नक्सलवाद, माओवाद में बड़े कैडर थे। एक माह से पुलिस इन्हें आत्मसमर्पण कराने के लिए संपर्क में थी। माओवाद की रीढ़ की हड्डी टूट गई है, माओवाद समाप्त हो चुका है। केवल एक कंपनी 10 बची है, उसमें सिर्फ़ 8 से 10 लोग बचे हैं। आने वाले दिनों में वह भी लीडरलेस है, उनके पास लीडर नहीं है।
Also Read: बलरामपुर पुलिस का ‘पटाखा ऑपरेशन’, 6 तस्कर गिरफ्तार, DCM से ले जा रहे थे अवैध विस्फोटक

