CSK vs RCB: धमाकेदार जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया मैच का टर्निंग प्वॉइंट, यहां की RCB ने गलती

CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया है. इस हार से साथ एकबार फिर से RCB की सीजन में ख़राब शुरुआत हुई है.

दरअसल, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य था. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

वहीं, इस मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने बताया कि मैच का टर्निंग प्वॉइंट्स क्या था? कैसे चेन्नई सुपर किंग्स की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर हावी हुई?

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि हमने मैच पर हमेशा पूरा नियंत्रण रखा, बस शुरूआत के 2-3 ओवरों को छोड़कर… रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10-15 रन कम बनाए, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली, खासकर आखिरी ओवरों में.

कप्तान ऋतुराज ने कहा कि मेरा मानना है कि ग्लेन मैक्सवेल और फैफ डु प्लेसी को आउट करना बड़ा टर्निंग प्वॉइंट था. हमने जल्दी-जल्दी 3 विकेट चटकाए, जिससे हम मैच पर कंट्रोल करने में कामयाब रहे. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

कप्तानी को एंजॉय कर रहा हूं…

ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि कप्तानी को एंजॉय कर रहा हूं. मुझे कभी नहीं लगा कि मेरे पर अतिरिक्त दबाव है. मुझे पता है कि चीजों को कैसे हैंडल करना है, लिहाजा कभी दबाव महसूस नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है मेरी टीम के तकरीबन सारे प्लेयर नेचुरल स्ट्रोकप्लेयर्स हैं. अंजिक्य रहाणे ने काफी सकारात्मक बल्लेबाजी की. टीम में सबकों अपना रोल पता है, सब जानते हैं कि किस गेंदबाज के खिलाफ कब रन बनाना है. इन चीजों से काफी मदद मिली है. इसके अलावा मैं चाहूंगा कि टॉप-3 का कोई बल्लेबाज 15 ओवर तक बल्लेबाजी करे.

Also Read: IPL Purple Cap List: 2008 से लेकर 2023 तक किसने जीती पर्पल कैप, पहले सीजन में इस पाकिस्तानी गेंदबाज का था दबदबा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.