इस कीड़े के काटने से हो रही मौतें, तेजी से फैलता है इंफेक्शन, ऐसे करें बचाव

Sandesh Wahak Digital Desk: ओडिशा के बारगढ़ जिले में स्क्रब टाइफस के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके कारण जिले में चार अन्य लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा स्क्रब टाइफस के मामले शिमला में भी बढ़े हैं।

स्क्रब टाइफस एक संक्रामक रोग है जो ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक बैक्टीरिया से होता है। वहीं असल में घुन के जैसा दिखने वाला कीड़ा है जो ज्यादातर घास, झाड़ियों, चूहों, खरगोशों और गिलहरियों जैसे जानवरों के शरीर पर देखा जाता है। वहीं जब लोग इनके संपर्क में आ जाते हैं तो ये उन्हें काटकर संक्रमण पैदा करता है।

दूसरी ओर स्क्रब टाइफस काटने के बाद व्यक्ति में सबसे पहला लक्षण होता है तेज बुखार। जिसके बाद ठंड लगना, गंभीर सिरदर्द,गहरे रंग की पपड़ी जैसा घाव, बढ़े हुए लिम्फ नोड, शरीर पर लाल धब्बे या चकत्ते हो सकते हैं।

वहीं इसके अलावा सूखी खांसी, शरीर में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, लाल आंखें,भ्रम,गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण और मेनिनजाइटिस हो सकता है। वहीं संक्रमित होने के करीब 10 दिन बाद लक्षण शुरू होते हैं और ये कई अंगों के फेल्योर का कारण भी बन सकता है।

ऐसे करें बचाव-

बागवानी और बाहरी गतिविधियों में लगे लोगों को संक्रमण का खतरा अधिक है। इसके साथ ही कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग भी इस संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में स्वच्छता का ध्यान रखें, पालतू जानवरों को संभालते समय सतर्क रहें और झाड़ियों व घर के आस-पास पेड़ पौधों की सफाई करते रहें। इसके अलावा लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें और सही जानकारी रखते हुए अपना इलाज करवाएं।

Also Read: कमाल का है ये फल, फायदे जानकर आप भी शुरू कर देंगे खाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.