इटली की पीएम मेलोनी का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, प्रधानमंत्री ने मांगा मुआवजा

Sandesh Wahak Digital Desk : इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने डीपफेक वीडियो के मामले में मुआवजा मांगा है। बता दें 40 साल के साल के आरोपी ने अपने 73 साल के पिता के साथ मिलकर मेलोनी का वीडियो अमेरिकी एडल्ट कॉन्टेंट वेबसाइट पर पोस्ट किया था। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने मेलोनी के प्रधानमंत्री बनने से पहले यानी 2022 में डीपफेक वीडियो बनाया था।

जिसमें एडल्ट फिल्म स्टार के चहरे पर जॉर्जिया का चेहरा लगाया गया था, वहीं दोनों आरोपियों पर मानहानि का केस दर्ज किया गया था। वहीं मेलोनी ने 1 लाख यूरो, यानी करीब 90 लाख रुपए का मुआवजा मांगा है, जहां इस मामले में वो ससारी कोर्ट में 2 जुलाई को गवाही देंगी। वहीं एडल्ट वीडियो अपलोड करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल से पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

मेलोनी की वकील मारिया गिउलिया मारोंगिउ ने कहा- प्रधानमंत्री जो मुआवजा मांग रही हैं वो प्रतीकात्मक है। इस मुआवजे का उद्देश्य इस तरह के अपराध का शिकार हुई महिलाओं को यह संदेश देना है कि वे आवाज उठाने से न डरें। यदि मुआवजा दिया जाता है, तो वह हिंसा का शिकार हुई महिलाओं की मदद के लिए एक कोष में राशि दान करेंगी।

मेलोनी की टीम की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 2022 में अपलोड हुए इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है। इटली के कानून के मुताबिक कुछ मानहानि के मामलों में आपराधिक आरोप और यहां तक ​​कि संभावित कारावास भी हो सकता है।

Also Read : Afghanistan : बैंक में हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया, 3 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.