कनाडा के जंगलों में लगी आग, 30 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

Sandesh Wahak Digital Desk: बड़ी खबर कनाडा से है, जहां के अल्बर्टा में जंगलों में लगी आग ने 30 हजार लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर किया है। बता दें रविवार शाम तक वहां की 108 जगहों पर जंगलों में आग लगी थी, इनमें से 31 जगहों पर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी है।

ये जानकारी अल्बर्टा की वाइल्ड फायर यूनिट की सूचना अधिकारी क्रिस्टी टकर ने दी है, जहाँ उन्होंने बताया कि ये आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर और एयर टैंकर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस इलाके से बचाए गए लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया है। क्रिस्टी के मुताबिक धुएं और आग की वजह से अभी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान की जानकारी दे पाना मुश्किल होगा, उन्होंने कहा अभी हमारा मकसद लोगों की जान को बचाना है।

जंगलों की आग से खतरे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बारिश होने के बावजूद उस पर कोई असर नहीं पड़ा। पर्यावरण पर काम करने वाले एरिन स्टाउंटन ने कहा कि इससे आग पर न के बराबर ही असर पड़ेगा। वहीं, पूरे अल्बर्टा राज्य में आग से निपटने के लिए इमरजेंसी लगानी पड़ी है। वहीं खुद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस मामले में नजर बनाए हुए हैं।

Also Read: मियामी बीच Nightclub में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, दो महिलाएं घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.