Hardik Pandya On Rohit Sharma: पूर्व कप्तान को बताया ‘रोल मॉडल’, खुश हुए ‘हिटमैन’ के फैंस

Hardik Pandya On Rohit Sharma: आगामी 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज़ शुरू हो रहा है. इस सीज़न का पहला मुकाबला विराट कोहली की टीम आरसीबी बनाम एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

हालांकि, इन सबके बीच मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सोमवार को कहा कि उनके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में उनके मार्गदर्शक बने रहेंगे.

बता दें कि पिछले दो सत्र में गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व करने वाले पंड्या 2024 सत्र में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे. मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब दिलाने रोहित को आश्चर्यजनक रूप से कप्तान पद से हटा कर पंड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी है.

पंड्या ने कहा कि इसमें पहले के मुकाबले कुछ अलग नहीं होगा। वह मेरी मदद के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे। इस टीम ने अब तक जो भी हासिल किया है. वह उनकी कप्तानी में ही मिला है और मुझे बस इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। वह मेरा समर्थन और मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे.

‘प्रशंसकों का करते हैं सम्मान’

रोहित को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त किये जाने के बाद प्रशंसकों की तीखी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम प्रशंसकों का सम्मान करते हैं. इसके साथ ही हम खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं. और जो आवश्यक है उस पर ध्यान देते हैं. मैं उन चीजों पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं. जो मेरे हाथ में है. प्रशंसकों के पास हर अधिकार है और मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं.’’

बता दें कि यह अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल के साथ शीर्ष स्तर की क्रिकेट में वापसी करेगा. वह अक्टूबर में वनडे विश्व कप के दौरान टखने की चोट के कारण लगभग तीन महीने तक खेल से दूर रहे.

Also Read: Rajasthan Royals IPL 2024: इस एक बल्लेबाज से घबरा रहीं सारी टीमें, अकेले मैच पलटने का रखता है माद्दा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.