लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, वैन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में रैथा रोड के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां और बेटी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार बाराबंकी लौट रहा था, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार वैन ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी के रेंदुआ पल्हरी निवासी सुख लाल (साइकिल बनाने का काम करते थे) अपनी पत्नी पुष्पा, बेटे आयुष और बेटी लाडो के साथ भैया दूज पर ससुराल गए थे। वहां से लौटने के क्रम में वे सैरपुर स्थित अपने साढू के घर से वापस बाराबंकी जा रहे थे।
मृतक सुख लाल के भाई राजकुमार रावत ने बताया कि रविवार रात रैथा रोड के पास नशे में धुत वैन चालक ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृत्यु और घायलों की स्थिति
घायलों को तत्काल सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुख लाल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल बेटे आयुष को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसकी भी मौत हो गई।
हादसे में घायल
- पुष्पा देवी (सुख लाल की पत्नी) और बेटी लाडो गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जानकीपुरम हॉस्पिटल में चल रहा है।
- ई-रिक्शा चालक मिथुन पासी गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती हैं।
- ई-रिक्शा में सवार अतुल कुमार पासी का अंगूठा कट गया है और उनका भी इलाज चल रहा है।
पुलिस कार्रवाई
पश्चिम गांव सैरपुर निवासी ऋषि कुमार पासी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ऋषि कुमार ने बताया कि उनके भाई मिथुन पासी सुख लाल के परिवार को बाराबंकी छोड़ने जा रहे थे। हादसे की सूचना चचेरे भाई अतुल ने कॉल पर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन चालक नशे की हालत में तेज रफ्तार से आ रहा था। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने वैन चालक पवन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
Also Read: मिर्ज़ापुर: बहन और भांजों को घर ले जा रहे भाई को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत, कई घायल

