‘डूबते अडानी में लगे LIC के 33 हजार करोड़’, लखनऊ में संजय सिंह ने SIR को बताया चुनावी फर्जीवाड़ा
Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अडानी ग्रुप में LIC के निवेश को लेकर केंद्र को घेरा, वहीं बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को “सबसे बड़ा चुनावी फर्जीवाड़ा” बताया।
अडानी ग्रुप और LIC पर आरोप
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जब अडानी ग्रुप “डूबने की कगार पर था”, तब केंद्र सरकार ने जीवन बीमा निगम (LIC) का पैसा उसमें लगा दिया। उन्होंने दावा किया, “LIC ने ₹33 हजार करोड़ रुपए के बांड और शेयर खरीदे, जबकि कंपनी की वित्तीय स्थिति खराब थी। अगर अडानी ग्रुप डूबता है, तो नुकसान आम जनता का होगा, क्योंकि यह यह पैसा आम लोगों की जमा पूंजी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि “सारे सरकारी संस्थान एक व्यक्ति को सौंप दिए गए हैं।”
SIR को बताया ‘लोकतंत्र की हत्या’
आप सांसद ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) को लेकर चुनाव आयोग पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा सितंबर 2025 तक राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 8 करोड़ लोग रहते हैं, लेकिन पुनरीक्षण के बाद सिर्फ 7 करोड़ 42 लाख वोटर ही बचे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि 80 लाख वोटर कहाँ गायब हो गए? उन्होंने इसे “एसआईआर घोटाला” बताते हुए चुनाव आयोग पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया और इसे “लोकतंत्र की हत्या” करार दिया।
सांप्रदायिक बयानबाजी पर हमला
संजय सिंह ने डुमरियागंज के पूर्व विधायक के वायरल वीडियो का हवाला देते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “वह खुलेआम कह रहे हैं कि 10 मुसलमान लड़कियों को भगाओ, नौकरियाँ हम देंगे। क्या मोदी जी ने ऐसे बयानों का लाइसेंस दे रखा है? बीजेपी हिंदू युवाओं के मानस में नफरत भर रही है।” उन्होंने सरकार को वक्फ कानून पर भी घेरा और कहा कि सरकार इसे जबरन लागू नहीं कर सकती, और “हम पहले दिन से वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं।”
यूपी में बदहाल व्यवस्था पर सवाल
सांसद ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति पर भी सवाल उठाए “मुख्यमंत्री के पास सिर्फ नाम बदलने और बुलडोजर चलवाने का काम है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पतालों में मोमबत्ती की रोशनी में ऑपरेशन हो रहे हैं और मरीज बैलगाड़ी से ढोए जा रहे हैं, जबकि सरकार दावा करती है कि यूपी लंदन से बेहतर है। इसके अलावा, उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की और दिल्ली में बिहार चुनाव से पहले फर्जी घाट बनाकर धार्मिक भावनाओं के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया।
आप की आगामी रणनीति
संजय सिंह ने बताया कि पार्टी की आगामी ‘सामाजिक न्याय पदयात्रा’ को लेकर तैयारियां जारी हैं। उन्होंने कहा कि उनके मिस्ड कॉल अभियान में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने जुड़ने की इच्छा जताई है। पार्टी के प्रमुख मुद्दे रोजगार और सामाजिक न्याय हैं, जिन पर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
Also Read: लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, वैन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल

