IND vs ENG 2nd Test: भारत ने पहली पारी में बनाए 396 रन, यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक

IND vs ENG 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पांच मैच की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। दूसरे मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की और यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के चलते पहली पारी में 396 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 209 रन का योगदान यशस्वी जायसवाल ने दिया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका। 34 रन बनाने वाले शुभमन गिल टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद और शोएब बशीर ने तीन-तीन विकेट लिए। पहले मैच के हीरो टॉम हार्टले को एक विकेट मिला। उधर, इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। जैक क्राउली और बेन डकेट की जोड़ी क्रीज पर है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.