IPL 2024: 29 गेंदों में तूफानी शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स में मिली एंट्री, एनगिडी को किया रिप्लेस

Jake Fraser-McGurk In IPL: 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का धमाकेदार आगाज़ होने जा रहा है. शुरुआत से पहले सभी टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन को मज़बूत बनाने में जुट गई हैं. यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स ने ऐन मौके पर एक विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है.

बता दें कि आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच पंजाब किंग्स से है. यह मुकाबला 23 मार्च को चंडीगढ़ में खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले दिल्ली को झटका लगा है. टीम के बेहतरीन खिलाड़ी लुंगी एंगिडी इस सीजन से बाहर हो गए हैं. लुंगी एंगिडी घातक गेंदबाजों में से एक हैं.

हालांकि, उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेक फ्रेजर मैकगर्क को टीम में शामिल किया गया है. फ्रेजर 29 गेंदों में शतक जड़कर चर्चा में आए थे. वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

आईपीएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ी खबर शेयर की है. दिल्ली ने लुंगी एंगिडी की जगह ऑलराउंडर जेक फ्रेजर मैकगर्क को आईपीएल 2024 के लिए टीम में शामिल किया गया है. जेक ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया है. यह उनका रिजर्व प्राइस था. जेक का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. एंगिडी चोट की वजह से इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे.

29 गेंदों में जड़ा था शतक

फ्रेजर मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे मैच खेल चुके हैं. वे 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 550 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. फ्रेजर मैकगर्क ने लिस्ट ए में 21 मैच खेले हैं. इस दौरान 525 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं.

Also Read: IPL 2024 CSK vs RCB: धोनी-कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के लिए लगाया जाएगा ‘हीरो कैम’, मिलेगा दोगुना मज़ा

बता दें कि फ्रेजर मैकगर्क द मार्श कप में 29 गेंदों में शतक जड़कर चर्चा में आए थे. उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मैच में 38 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन बनाए थे. इस दौरान 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे. यह मुकाबला तस्मानिया के खिलाफ अक्टूबर 2023 में खेला गया था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.