IPL 2024 : RR 12 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पोजीशन पर मौजूद, जानिए और भी आकंड़े

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में लीग स्टेज के 31 मैच खत्म हो चुके हैं, जहां राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया।

वहीं इसके साथ ही लीग में सबसे ज्यादा जीत के साथ टीम ने 12 पॉइंट्स हासिल किए और पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर जगह बनाई, ऐसे में कोलकाता नंबर-2 पर बरकरार है।

यह है पर्पल कैप होल्डर

बता दें RR के स्पिनर युजवेंद्र चहल पर्पल कैप होल्डर हैं, जहां मंगलवार को उन्होंने 1 विकेट लिया, ऐसे में उनके कुल 12 विकेट हो गए हैं। सुनील नरेन शतक के साथ सिक्स हिटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ चुके हैं।

RR के रियान पराग ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे। वहीं आज टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जहां दिल्ली इसे जीतकर 9वें से छठे नंबर पर पहुंच सकती है। वहीं गुजरात यह मैच जीतकर चौथे नंबर पहुंच सकती है।

गुजरात के पास है यह बेहतरीन मौका | IPL 2024 Update 

बता दें 17वें सीजन में आज गुजरात टाइंटस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा, वहीं गुजरात के 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार से 6 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल छठे नंबर पर है, दिल्ली को हराने पर टीम 8 पॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी।

वहीं अगर गुजरात की जीत 80 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम हैदराबाद को पीछे कर चौथे नंबर पर भी जा सकती है। फिलहाल KKR और CSK भी 8-8 पॉइंट्स के साथ टॉप-3 में हैं लेकिन इनका रन रेट गुजरात से बहुत बेहतर है। ऐसे में दिल्ली से हारने पर गुजरात टाइटंस छठे नंबर पर ही रहेगी।

Also Read : IPL 2024: KKR को दोहरी मार, राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद श्रेयस अय्यर पर लगा तगड़ा जुर्माना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.