Jammu Kashmir Encounter: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर कर दिया गया है। इसके साथ सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी और आतंकी हो सकते हैं।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में पुलिस के साथ मिलकर सेना आतंकवादियों का पता लगाने की कोशिश में है। इसी सिलसिले में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले सोमवार को आतंकवादियों ने डुडु के चील इलाके में संयुक्त गश्ती दल पर गोलीबारी की थी। जिसमें CRPF इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार शहीद हो गए थे।
#WATCH | J&K: Exchange of fire at Watergam area of Sopore. Alert security forces retaliated. Area cordoned off. Searches underway: Kashmir Zone Police
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3BQ0NrsTHw
— ANI (@ANI) August 24, 2024
10 साल बाद होना है उपचुनाव
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है। जम्मू कश्मीर में अभी तक अर्धसैनिक बलों की लगभग 300 कपनियों की तैनाती की जा चुकी है।
इसी के तहत गुरुवार (22 अगस्त) की शाम को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था। अजहर नाम के इस घुसपैठिए को नियंत्रण रेखा पर चाकन दा बाग के पास से गिरफ्तार किया था।
Also Read: ‘गठबंधन सीटों का नहीं, एजेंडे पर होना चाहिए’, कांग्रेस और NC से एलायंस…