UP Politics: ‘भतीजे को हारने से पहले चाचा को हराना होगा…’, शिवपाल के समर्थन में सपा कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग

Sandesh Wahak Digital Desk:  यूपी के मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. इस जीत का ताज सपा के कई नेताओं के सिर पर पहनाया जा रहा है. इसी बीच सबसे अधिक चर्चा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव हैं. दरअसल, शिवपाल ने घोसी उपचुनाव के लिए जमकर मेहनत की थी और गली-गली में जाकर प्रचार किया था. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का काम किया था.

Shivpal Singh Yadav Hoardings

इसी बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी की तरफ से पोस्टर वार की शुरुआत हो चुकी है. यहां सपा कार्यालय के बाहर शिवपाल सिंह यादव के समर्थन में ‘टाइगर अभी जिंदा है’ लिखे हुए होर्डिंग लगाए गए हैं. इसके साथ ही होर्डिंग में लिखा गया कि ‘भतीजे को हारने से पहले चाचा को हराना होगा और यह मुमकिन नहीं नामुमकिन है.’ पार्टी कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग में शिवपाल को टाइगर बताया गया है. ये होर्डिंग समाजवादी पार्टी के युवा नेता अब्दुल अजीम ने लगवाई है.

Shivpal Singh Yadav Hoardings

बता दें कि घोसी उपचुनाव की मतगणना के बीच जब सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए थे. तब शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद और अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाया था. इससे पहले घोसी उपचुनाव के दौरान 15 दिन के करीब कैंप करने वाले शिवपाल ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. माना जाता है कि शिवपाल यादव की जमीन के साथ साथ संगठन में अच्छी पकड़ है और इन उपचुनाव में उन्होंने इस बात को साबित कर दिखाया है.

घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों के अंतर से हराया है. इस उपचुनाव में सुधाकर को कुल 1,24,427 वोट और दारा को 81,668 वोट मिले हैं.

 

Also Read: ‘हमने उनकी दो जीतीं…’ घोसी सीट को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.