मुरैना: चेरी फैक्टरी में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 मजदूरों की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में स्थित चेरी फैक्ट्री में हुए हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) भूपेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे खाद्य उत्पाद बनाने वाले कारखाने के एक टैंक से गैस निकलने लगी और दो मजदूर इसकी जांच करने के लिए इसमें घुसे। गैस सूंघने के बाद वे बीमार हो गए।

उन्होंने बताया कि इसके बाद तीन और मजदूर प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां सिविल सर्जन गजेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक 5 मजदूरों की मौत केमिकल से भरे गड्ढे में गिरने से हुई है। इस घटना में मरने वालों में तीन सगे भाई भी थे। यह चेरी फैक्ट्री धनेला गांव के पास स्थित है। फिलहाल फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है।

तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही टिकटोली गांव में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना और एसपी शैलेंद्र चौहान  पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। एसडीएम ने कहा कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Also Read : Bihar Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई SUV, 7 लोगों की मौत, पांच की हालत…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.