‘कॉम गांवों में घुसपैठ से रोकें’, मणिपुर में जातीय संघर्ष को लेकर मैरी कॉम ने अमित शाह को लिखा पत्र

Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर में जातीय संघर्ष की स्थिति को लेकर पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता बॉक्सिंग स्टार एमसी मैरी कॉम ने चिंता जताई है. इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिये मैरी कॉम ने अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग को लेकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सुरक्षा बल दोनों संघर्षरत समूहों को मणिपुर के कॉम गांवों में घुसपैठ से रोकें. गुरुवार को शाह को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि कॉम समुदाय मणिपुर की एक स्वदेशी जनजाति है और अल्पसंख्यकों में सबसे छोटी जनजाति में से एक है.

एमसी मैरी कॉम ने पत्र में कहा कि हम सभी दोनों प्रतिद्वंद्वी समुदायों के बीच बिखरे हुए हैं. दोनों तरफ से मेरे समुदाय के खिलाफ हमेशा अटकलें और संदेह होते हैं और सभी लोग समस्याओं के बीच में फंसे हुए हैं. कमजोर आंतरिक प्रशासन और अल्पसंख्यक जनजातियों के बीच समुदाय के रूप में छोटे आकार के कारण हम अपने अधिकार क्षेत्र में घुसपैठ करने वाली किसी भी ताकत के खिलाफ खड़े होने में सक्षम नहीं हैं.

मैरी ने कहा कि हम दोनों संघर्षरत समूहों को कॉम गांवों में घुसपैठ से रोकने के लिए सुरक्षा बलों की मदद चाहते हैं. पूर्व राज्यसभा सदस्य ने भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल और राज्य बलों के सभी तैनात सदस्यों से अनुरोध किया कि वे कॉम आबादी की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में निष्पक्ष रहें और राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखने में सफल हों.

बॉक्सिंग स्टार ने मणिपुर में सभी लोगों (विशेष रूप से मैतेई और कुकी से एक साथ आने) को अपने मतभेदों को दूर करने और राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को एक दूसरे के साथ की जरूरत है. इसलिए आइए अपने मतभेदों और जख्मों को एक तरफ रख दें.

 

Also Read: ‘पीएम पद के लिए जगह खाली नहीं’ I.N.D.I.A. की बैठक पर बीजेपी ने कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.