भारत में होने वाले घरेलू और इंटरनेशनल मैच दिखायेगा वायकॉम, इतने करोड़ में खरीदे मीडिया राइट्स

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर स्पोर्ट्स जगत से है, जहाँ रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली ब्रॉडकास्टिंग कंपनी वायकॉम-18 ने भारत में खेले जाने वाले घरेलू और इंटरनेशनल मैच के लिए BCCI के मीडिया राइट्स 5 हजार 963 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बोर्ड के मुकाबलों के टेलीविजन और डिजिटल राइट्स की नीलामी हुई, जिसे वायकॉम-18 ने अपने नाम किया।

Viacom
Viacom

वहीं वायकॉम ने BCCI के साथ 5 साल का यानी 2028 तक का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार 5 साल भारत में 88 इंटरनेशनल मैच होंगे यानी बोर्ड को एक मैच से करीब 67.8 करोड़ रुपए मिलेंगे। दूसरी ओर इस डील में भारत में होने वाले घरेलू और विमेंस टीम के इंटरनेशनल मैच भी शामिल रहेंगे।

दूसरी ओर इस बार की नीलामी पिछले साइकल से कम रही, जहाँ पिछले राइट्स स्टार इंडिया ने 6138.10 करोड़ रुपए में खरीदे थे, जिसका कॉन्ट्रेक्ट इसी साल समाप्त हुआ। जानकारी के अनुसार वायकॉम-18 को डिज्नी प्लस और सोनी स्पोर्ट्स से चुनौती मिली, वहीं बोर्ड ने पिछले साल IPL मीडिया राइट्स के लिए भी ई-ऑक्शन कराया था, जबकि 2018 में BCCI राइट्स के लिए ऑफलाइन ऑक्शन हुए थे। बता दें मीडिया राइट्स के लिए भारतीय बोर्ड ने ई-ऑक्शन कराया, जिसके तहत मीडिया राइट्स दो पैकेज में बिके।

जहाँ इनमें पैकेज-ए टीवी के लिए है, जबकि पैकेज-बी डिजिटल और वर्ल्ड ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए था।

Also Read: Asia Cup: आज होगी पाकिस्तान और नेपाल की टक्कर, टूर्नामेंट का रंगारंग हुआ आगाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.