Moradabad: रेलवे विभाग में करोड़ों के घोटाले की जांच तेज, CBI ने चंदौसी ऑफिस में मारा छापा

Sandesh Wahak Digital Desk: मुरादाबाद के रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के चंदौसी कार्यालय में एक करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने शनिवार को बड़ा एक्शन लिया। गाजियाबाद से पहुंची CBI की टीम ने चंदौसी स्थित IOW और AEEN कार्यालय में छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले और कुछ अहम फाइलें जब्त कीं।
टीम ने सहायक अभियंता (AEEN) से घंटों पूछताछ की और फिर उन्हें अपने साथ ले गई। पूरे मामले की शुरुआत एक ठेकेदार की शिकायत से हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि रेलवे के कुछ इंजीनियरों ने ट्रैक से जुड़े कामों में वित्तीय अनियमितताओं के ज़रिए करोड़ों रुपये का घोटाला किया है।
सूत्रों के मुताबिक, ये घोटाला ट्रैक मरम्मत और निर्माण से जुड़े कई भुगतान में की गई गड़बड़ियों से जुड़ा हुआ है। हालांकि अब तक किसी अधिकारी ने इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
CBI की इस कार्रवाई के बाद मुरादाबाद मंडल के इंजीनियरिंग विभाग में हड़कंप मच गया है। रातभर कर्मचारियों में यह चर्चा बनी रही कि AEEN को CBI कहां ले गई और आगे कौन-कौन अधिकारी जांच के घेरे में आ सकते हैं।
Also Read: Raebareli News: गायत्री स्तंभ विवाद पर 150 से ज़्यादा लोगों पर मुकदमा, पुलिस कार्रवाई…