अब गूगल से आसान भाषा में लीजिये जवाब, गूगल सर्च भारत में हुआ लॉन्च

Sandesh Wahak Digital Desk : AI पावर्ड गूगल सर्च को इस साल मई में गूगल के एनुअल मेगा-इवेंट यानी Google I/O के दौरान पेश किया गया था, वहीं अब यह अपग्रेडेड गूगल सर्च भारत और जापान में भी उपलब्ध हो गया है। वहीं इसके पहले यह फीचर केवल US में ही उपलब्ध था, वहीं कंपनी ने एक हालिया ब्लॉग पोस्ट में SGE (सर्च जनरेटिव एक्सपीरिएंस) को अब ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की घोषणा की है।

दूसरी ओर कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि इस हफ्ते हमने सर्च लैब्स को US के बाहर पहले कुछ देशों- भारत और जापान में लॉन्च किया है, वहीं यूजर्स SGE को अपना सकेंगे और उन्हें टॉपिक्स को तेजी और बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी, साथ ही यूजर्स नए व्यूपॉइंट्स और इनसाइट्स को अनकवर कर पाएंगे। दूसरी ओर इस ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि भारत के इसमें एक स्पेशल फीचर भी है, जहाँ यूजर्स को यहां एक लैंग्वेज टॉगल मिलेगा।

इसके पहले यूजर्स हिंदी और अंग्रेजी के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे, साथ ही इंडियन यूजर्स रिस्पॉन्स को सुन भी सकेंगे। वहीं ads सर्च पेज के जरिए डेडिकेटेड स्लॉट्स में नजर आएंगे। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के AI पावर्ड Bing की तरह गूगल का ये नया सर्च फीचर इंटरनेट पर मौजूद इंफॉर्मेशन को कंबाइन करेगा और इसे यूजर्स को इक्ट्ठे पेश करेगा।

जहाँ आमतौर पर जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तब वेबपेज के लिंक दिखाई देते हैं, वहीं आपको इन्हीं लिंक्स में से इंफॉर्मेशन को निकालना होता है। दूसरी ओर SGE के साथ गूगल यूजर्स का सारा काम खुद करेगा और यूजर्स को सर्च रिजल्ट में टॉप में AI जनरेटेड समरी दिख जाएगी।

Also Read: संपादक की कलम से : मिलावटखोरी पर लगाम कब ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.