पंकज त्रिपाठी ने की अनुराग बसु की तारीफ, बोले- वो मेरे पसंदीदा डायरेक्टर

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होने जा रही है, और खास बात ये है कि इसमें उन्होंने अपने पसंदीदा डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ पहली बार काम किया है।
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वह लंबे समय से अनुराग बसु के साथ काम करने की इच्छा रखते थे। उन्होंने कहा, अनुराग बसु शानदार डायरेक्टर हैं। मैं कई सालों से उनके साथ काम करना चाहता था। अब जब मौका मिला है, तो मैं चाहता हूं कि वो आगे भी मुझे अपनी फिल्मों में कास्ट करें। मैं उनके साथ और फिल्में करना चाहूंगा।
सेट पर होती है आज़ादी, इसलिए मजा आता है
पंकज त्रिपाठी ने अनुराग बसु की खासियत बताते हुए कहा कि उनके साथ काम करना आसान और मजेदार होता है। सेट पर ज्यादा तैयारी या प्लानिंग की ज़रूरत नहीं पड़ती। किरदार का ढांचा तो होता है, लेकिन सीन कैसे करना है, वो वहीं सेट पर तय होता है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, बिना बोझ के, बिना दिखावे के मुझे ऐसे ही काम करना पसंद है।
आज के रिश्तों की कहानी है ‘मेट्रो… इन दिनों’
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म की कहानी आज के समय के उलझे रिश्तों और बदलते जज़्बातों को दर्शाती है। यह फिल्म अलग-अलग उम्र के लोगों के बीच रिश्तों को नए नजरिए से दिखाती है। उन्होंने कहा, यही इसकी खूबसूरती है।
Also Read: राहुल गांधी का 5 सुनहरी बाग रोड हुआ नया पता, जन्मदिन पर किया गृह प्रवेश