राहुल गांधी का 5 सुनहरी बाग रोड हुआ नया पता, जन्मदिन पर किया गृह प्रवेश

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर नए सरकारी आवास 5, सुनहरी बाग रोड में गृह प्रवेश किया। वह अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं और उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत भी की।
राहुल गांधी को यह बंगला बतौर सांसद आवंटित किया गया है। इससे पहले वह काफी समय तक 10, जनपथ स्थित अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रह रहे थे।
2023 में खाली किया था पुराना बंगला
गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले 12 वर्षों तक 12, तुगलक लेन स्थित बंगले में रह रहे थे। लेकिन 2023 में मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें संसद सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया और उन्हें अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ा। इसके बाद वे 10 जनपथ, सोनिया गांधी के आवास में रहने लगे। हालांकि उनकी अयोग्यता रद्द होने के बाद भी उन्होंने वहीं रहना जारी रखा था। अब, बतौर सांसद, उन्हें 5 सुनहरी बाग रोड पर नया आवास आवंटित हुआ है और उन्होंने 17 जून को यानी अपने 54वें जन्मदिन पर वहां गृह प्रवेश किया।
Also Read: लखनऊ वासियों को जाम से मिलेगी राहत, सेतु निगम ने भेजा 46 नए ओवरब्रिज का प्रस्ताव