Pat Cummins Record As Captain: तेज गेंदबाज ने रचा इतिहास, इमरान खान-कपिल देव क्लब में शामिल हुए कमिंस

Pat Cummins Record As Captain: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कंगारू टीम की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है.

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कीवी टीम की पहली पारी में एक विकेट हासिल करने के साथ बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. बता दें कि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 100 विकेट लेने वाले दूसरे और वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं.

कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घर पर जारी एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान संभाली थी. इसके बाद वह अब तक 27 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं, जिसमें उनके नाम पर 100 विकेट दर्ज हैं.

इस दौरान कमिंस 7 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल करने का कारनामा भी कर चुके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 6 विकेट था. ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस से पहले टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 100 विकेट लेने का कारनामा रिची बेनो ने किया था, जिन्होंने 28 मैचों में कंगारू टीम की कप्तानी करते हुए 25.79 के औसत से 138 विकेट हासिल किए थे.

Also Read: Garry Sobers World Record: …जब इस बल्लेबाज ने अकेले ठोंक दिए 365 रन, टीम का स्कोर पहुंच गया 790

वहीं, इस दौरान बेनो ने 9 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया था. टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड इमरान खान के नाम पर है. जिन्होंने 187 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा कपिल देव के नाम भी 111 टेस्ट विकेट बतौर कप्तान दर्ज हैं. यानी 100+ क्लब में अब पैट कमिंस भी शामिल हो गए हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.