Sitapur News: लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी

Sitapur News: आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा जगह जगह सघन चेकिंग अभियान एवं संवेदनशील स्थलों की रिपोर्ट तैयार कर उसकी देखरेख निगरानी का जिम्मा संबंधितों को दिया जा रहा। चुनावी गतिविधियों बुनियादी सुविधाओं व इसके कुशल संचालन के लिए जिम्मेदारों को तत्परता बरतते सहित कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर 20 मई को मतदान होना है इस पर विधानसभा अंतर्गत स्थानीय प्रशासन द्वारा चुनावी तैयारियों के अंतिम दौर पर चुनाव संचालन पर रूपरेखा तैयार करने की बात कही गई है।

शातिरों पर कसा जा रहा शिकंजा

जनपद में शातिर एवं वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता को लेकर पुलिस टीम तत्परता बरत रही हैं।? फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें भी गतिविधियों पर निगरानी कर रही हैं। चुनाव में खलल पैदा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

डा. प्रवीन रंजन, एएसपी दक्षिणी

शत-प्रतिशत मतदान के लिए कर रहे जागरूक

चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। दिव्यांग, बुर्जुग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर पहुंचने के लिए व्हील चेयर आदि बंदोबस्त जुटाए जा रहे हैं। विधानसभा अंतर्गत सिधौली, कसमंडा, गोंदलामऊ, पहला एवं नगर मिलाकर कुल 267 मतदान केंद्र व 389 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिन्हें 31 सेक्टर व चार जोन में बांटा गया है।

अनिल कुमार रस्तोगी, एसडीएम सिधौली

मतदान केन्द्रों पर सुविधाएं हो रहीं दुरुस्त

नगर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुल छह मतदान केंद्र व 22 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। नगर पंचायत कर्मियों को केंद्रो पर बुनियादी सुविधाओं के साथ मतदाताओं को मिलने वाली सहूलियतों को दुरुस्त कराने के लिए कहा गया है। चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा।

रेणुका यादव, ईओ नगर पंचायत सिधौली

मतदान केंद्रों पर सफाई पेयजल के बंदोबस्त जुटाए

ग्राम पंचायत स्तर पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं एवं मतदान कार्मिकों के लिए आवश्यक जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं जहां खामियां हैं उन्हें ठीक कराया जा रहा है। साफ सफाई, पेयजल आदि पर पंचायत सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

मनोज शर्मा, बीडीओ सिधौली

Also Read: Lok Sabha Election 2024: भाजपा के भीतर भी जिताऊ प्रत्याशियों के लिए सियासी घमासान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.