गुजरात दौरे के दूसरे दिन PM मोदी ने किया रोड शो, 5,500 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की दी सौगात

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। अपने गृहराज्य में उन्होंने गांधीनगर में करीब 2 किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो किया। हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात को 5,536 करोड़ रुपये की बड़ी विकास योजनाओं की सौगात दी। महात्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 22,055 नए घरों का उद्घाटन किया। साथ ही, साबरमती रिवरफ्रंट के तीसरे चरण की आधारशिला भी रखी।

पीएम मोदी ने ‘स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना’ के तहत नगर निकायों को 3,300 करोड़ रुपये के चेक भी वितरित किए। इसके साथ ही थराद-धानेरा पाइपलाइन परियोजना (888 करोड़ रुपये) और दिओदर-लाखणी पाइपलाइन परियोजना (678 करोड़ रुपये) का शिलान्यास भी हुआ, जिससे राज्य के जल प्रबंधन को मजबूत आधार मिलेगा।

पहले दिन की घोषणाएं भी रहीं बड़ी

गुजरात दौरे के पहले दिन यानी सोमवार को प्रधानमंत्री ने 77,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की नींव रखी और उद्घाटन किए। उन्होंने दाहोद में 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके साथ ही वेरावल-अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

शाम होते-होते पीएम मोदी भुज पहुंचे, जहां उन्होंने 53,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें तापी जिले का अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट, सड़कें, जल प्रबंधन और सोलर प्रोजेक्ट शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में पाकिस्तान को भी स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा, “शांति से रहो, अपनी रोटी खाओ, वरना मेरी गोली का रास्ता तो खुला है।” उनके इस बयान ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की मजबूत नीति का संकेत दिया।

Also Read: पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने किया सुसाइड, कर्ज में डूबा था परिवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.