Los Angles Olympic 2028: ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट तो PM मोदी ने जताई खुशी, बोले- खिलाड़ियों के लिए यह…

PM Narendra Modi Tweet Over Cricket in Olympics: लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 (Los Angles Olympic 2028) में क्रिकेट को शामिल किया गया है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (International Olympic Committee) ने इसकी मंजूरी दे दी है. साल 1900 के बाद अब पहली बार क्रिकेट (Cricket) को ओलंपिक में एंट्री मिली है. ओलंपिक में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं, इस उपलब्धि को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करके ओलंपिक (Olympics) में क्रिकेट को शामिल किए जाने को गर्व की बात कही और अपनी खुशी व्यक्त की है.

पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट

द ओलंपिक गेम्स के ट्वीट को कोट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से पोस्ट किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘मुझे बहुत खुशी है कि बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश लॉस एंजिल्स 2028 में शामिल होंगे. खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र के रूप में, हम विशेष रूप से क्रिकेट को शामिल करने का स्वागत करते हैं, जो इस अद्भुत खेल की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता को दर्शाता है.’

दरअसल, ऑर्गनाइजेशन कमेटी द्वारा 5 गेम्स को ओलंपिक में शामिल करने का प्रस्ताव इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी को दिया गया था. कमेटी के 99 सदस्यों में से 2 सदस्यों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था. कार्यकारी बोर्ड की सिफारिश पर हाथ उठाकर मतदान करने के लिए कहा गया गया. लेकिन, 97 मेंबर मंजूरी दे चुके थे, इसलिए आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा कर दी.

बता दें कि साल 2036 में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत प्रयास कर रहा है. हाल ही में पीएम मोदी ने भी एक भाषण में कहा था कि 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के भारत तैयार है. ओलंपिक सत्र के अधिवेशन में भी पीएम ने कहा कि वे 140 करोड़ भारतीयों की दिली ख्वाहिश आईओसी के सामने रखेंगे. भारतीय सरजमीं पर ओलंपिक के लिए देशवासी काफी उत्साहित हैं. 2036 में भारत में ओलंपिक हो, इसके लिए भारत अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं रखेगा. भारत 2029 के यूथ ओलंपिक के लिए भी दावेदारी पेश कर रहा है.

 

Also Read: ओलंपिक में पहले भी खेला गया है Cricket, इस टीम ने जीता था मेडल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.