पाकिस्तान नहीं आएगी टीम इंडिया तो हम भी नहीं जाएंगे विश्व कप खेलने: PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि हाईब्रिड मॉडल पर खेलने को तैयार हैं हम, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का रवैया सही नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk: एशिया कप की मेजबानी छिनने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भड़का हुआ है। अब पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने नहीं आती है तो हम भी इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आइसीसी वनडे विश्व कप में खेलने भारत नहीं जाएंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान एक शर्त पर विश्व कप में खेल सकता है कि उसके मैच तटस्थ स्थलों पर कराएं जाएं। अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप को लेकर फिर उन्होंने हाईब्रिड मॉडल का राग अलापा।

सेठी ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान सरकार भी अपनी क्रिकेट टीम को भारत में खेलने की अनुमति नहीं देगी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) को भी भारत सरकार ने अपनी टीम पाक भेजने की मंजूरी नहीं दी थी। सेठी ने का, हम सभी मैच तटस्थ स्थल पर खेल सकते हैं, विश्व कप हो या एशिया कप।

PCB चीफ ने फिर हाइब्रिड मॉडल का राग अलापा

उन्होंने कहा, एशिया कप में भारत अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेल सकता है और हम अपने मैच घरेलू मैदान पर। उन्होंने कहा कि हाल में इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने पाक का दौरा किया है और यहां सुरक्षा को लेकर कोई समस्या नहीं है। हम समझौते को तैयार हैं। गौरतलब है कि एशिया क्रिकेट काउंसिल की बैठक में एशिया कप को लेकर पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया गया था।

लिखित में नहीं दिया आश्वासन

विश्व कप में खेलने को लेकर पीसीबी (PCB) ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) को लिखित में आश्वासन नहीं दिया है। पाकिस्तान सरकार की मंजूरी के बाद ही वह कोई कदम उठाएगा। बीसीसीआइ और आईसीसी, आईपीएल के बाद विश्व कप कार्यक्रम घोषित करेंगे।

Also Read: ICC ODI World Cup 2023: 15 अक्टूबर को होगी पूरी दुनिया की नजर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.