मैनपुरी के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का बदलेगा नाम, योगी सरकार के मंत्री ने की सिफारिश

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा के मंत्री आशीष पटेल ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। जिसमें राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी का नाम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखने की सिफारिश की गई है। यह प्रस्ताव अपर मुख्य सचिव (प्राविधिक शिक्षा विभाग) को पत्र के माध्यम से भेजा गया है।
यह सिफारिश अखिल विश्व पाल क्षत्रिय महासभा, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाल द्वारा भेजे गए पत्र और प्रदेश भर में दौरे के दौरान आम जनमानस और प्रबुद्धजनों से प्राप्त सुझावों के आधार पर की गई है। मंत्री ने पत्र में उल्लेख किया कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का जीवन लोककल्याण, शिक्षा, सुशासन और समाज सुधार के आदर्शों से परिपूर्ण रहा है, और उनके विचार आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
300वीं जयंती पर खास श्रद्धांजलि
मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि वर्ष 2025 में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती मनाई जा रही है। ऐसे समय पर मैनपुरी स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलकर “लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी” रखना न केवल उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और शैक्षणिक समुदाय को भी उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करेगा।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह नामकरण शैक्षणिक संस्थान को केवल एक नई पहचान ही नहीं देगा, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को नैतिकता, जनसेवा और सुशासन की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा भी प्रदान करेगा।
आग्रह और अगली कार्रवाई
मंत्री आशीष पटेल ने अपर मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही की जाए और प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। इसके साथ संलग्नक पत्र भी भेजा गया है, जिसमें सामाजिक संगठनों की भावना और जनसमर्थन को रेखांकित किया गया है।
Also Read: Gonda: छपिया में खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी के नीचे दबकर तीन लोगों की मौत