UP: SP कुंवर अनुपम सिंह को सांसद बता रहे भ्रष्ट, तो मंत्री खत लिखकर कर रहे तारीफ

Sandesh Wahak Digital Desk : कन्नौज के एसपी कुंवर अनुपम सिंह ट्रांसफर के बाद भी चर्चा में हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने बैक डेट में थानाध्यक्षों का ट्रांसफर कर दिया। यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने उनकी तारीफ में खत जारी करते हुए कहा कि आपका कार्यकाल बढ़िया रहा। वहीं, कन्नौज के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने एक वीडियो जारी करते हुए कुंवर अनुपम सिंह को भ्रष्ट बताया है। उन्होंने सीएम योगी से जांच की मांग की है।

कन्नौज जिले के एसपी रहे कुंवर अनुपम सिंह

कुंवर अनुपम सिंह पिछले एक साल से कन्नौज जिले के पुलिस अधीक्षक रहे। 30 जुलाई को अनुपम का कन्नौज से अमरोहा ट्रांसफर कर दिया गया। एसपी पर आरोप है कि उन्होंने 29 जुलाई को छिबरामऊ के थाना प्रभारी अजय कुमार पाठक, तालग्राम थाना प्रभारी देवेश कुमार और अपने पीआरओ राजकुमार का ट्रांसफर कर दिया। अजय कुमार को तालग्राम, देवेश कुमार को एसपी का पीआरओ और अपने पीआरओ रहे राजकुमार को छिबरामऊ का थाना प्रभारी बना दिया।

इस मामले की जानकारी जैसे ही आईजी कानपुर प्रशांत कुमार को मिली, उन्होंने इन ट्रांसफर को निरस्त कर दिया। आदेश दिया, जो जिस पद पर है वह उसी पद पर बना रहेगा। नए एसपी अमित कुमार आनंद आगे जो भी फैसला लेंगे, वही माना जाएगा। अनुपम के ट्रांसफर के बाद  समाज कल्याण मंत्री और स्थानीय विधायक असीम अरुण उन्हें ने बधाई दी। उन्होंने पत्र जारी करते हुए लिखा, आपका कार्यकाल सराहनीय रहा।  यूपी सरकार की ही पूर्व मंत्री और मौजूदा छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय ने भी उनकी तारीफ की।

एसपी ने बैक डेट में कर दिया थानाध्यक्षों का ट्रांसफर

मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक ने एसपी अनुपम की कड़ी आलोचना की। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए एसपी को भ्रष्टाचारी बताया। कहा कि उन्होंने ट्रांसफर के लिए रिश्वत ली। अपने पीआरओ राजकुमार सिंह को पद का लाभ देने के लिए ट्रांसफर किया। उन्होंने एसपी पर आरोप लगाया कि वह प्रयागराज में घर बनवा रहे हैं। उसके लिए तमाम सामान यहीं से अपने निरीक्षकों के जरिए भिजवाया गया है। सुब्रत ने सीएम को चिठ्ठी लिखते हुए इस पूरे मामले की विशेष टीम से जांच करवाने की मांग की।

Also Read : ज्ञानवापी परिसर में सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष ने दी बहिष्कार की चेतावनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.