50,000 का इनामी गौ-तस्कर अरशद उर्फ अशद गिरफ्तार, UP STF ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ-तस्करी से जुड़े ₹50,000 के इनामी बदमाश अरशद उर्फ अशद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। बदमाश के पास से एक मोबाइल फोन और 1950 रुपये की नकदी बरामद की गई।
गिरफ्तारी शनिवार देर रात (25 मई 2025) को लगभग 12.20 पर प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के अन्नावा गांव के पास की गई। एसटीएफ प्रयागराज फील्ड यूनिट की टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसटीएफ को हाल के दिनों में लगातार इनपुट मिल रहे थे कि कई इनामी अपराधी प्रदेश में सक्रिय हैं और छिपकर आपराधिक गतिविधियाँ चला रहे हैं। इसी कड़ी में एसटीएफ की प्रयागराज इकाई को सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित और इनामी अपराधी अरशद उर्फ अशद महेशगंज क्षेत्र में देखा गया है।
इस पर एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह और निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर जब टीम ने अन्नावा गांव के पास दबिश दी, तो आरोपी को मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में किया खुलासा
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अरशद ने बताया कि वह एक संगठित गौ-तस्करी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वह अपने साथियों रंजीत कुमार यादव और हरिशंकर बिंद के साथ मिलकर पिछले कई वर्षों से गौ-तस्करी में लिप्त है।
उसके खिलाफ 2020, 2021, 2023, 2024 और 2025 में विभिन्न धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है, लेकिन रिहा होने के बाद उसने फिर से गौ-तस्करी शुरू कर दी थी।
गिरफ्तारी के बाद अरशद उर्फ अशद को थाना महेशगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 81/2025 (गैंगस्टर एक्ट) के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है और गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।
Also Read: Barabanki News: खंडहर में चल रहा था जुए का खेल, पुलिस की छापेमारी में तीन दबोचे गए