Barabanki News: खंडहर में चल रहा था जुए का खेल, पुलिस की छापेमारी में तीन दबोचे गए

Sandesh Wahak Digital Desk: बाराबंकी शहर के गांधीनगर मोहल्ले में रेलवे क्रॉसिंग के पास बने एक खंडहर में जुए का खेल छिपकर चल रहा था, लेकिन किस्मत ने उस दिन जुआरियों का साथ नहीं दिया। जैसे ही ताश की गड्डी बंटी और दांव लगने शुरू हुए, तभी पुलिस ने अचानक दबिश दे दी और मौके से तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे, उपनिरीक्षक रणजीत सिंह यादव अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उन्होंने जब पास जाकर जांच की, तो एक खंडहरनुमा मकान में ताश के पत्तों और पैसों के साथ जुआ खेलते तीन लोग दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से मिले ताश के पत्ते और नकदी

पुलिस ने मौके से 52 पत्तों की गड्डी और 60 रुपये नकद बरामद किए। इसके अलावा तलाशी में रणजीत की जेब से 20 रुपये, कौशल से 35 रुपये और मुन्ना से 50 रुपये मिले। तीनों आरोपी स्थानीय निवासी हैं और इनकी पहचान रणजीत, कौशल और मुन्ना के रूप में हुई है। सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस गतिविधि में और लोग भी शामिल तो नहीं हैं।

स्थानीय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी इस तरह की गैरकानूनी गतिविधि हो रही हो तो उसकी सूचना तत्काल दी जाए। पुलिस का कहना है कि ऐसे असामाजिक कार्यों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Also Read: ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, तीन घंटे चला तलाशी अभियान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.