लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में मिला महिला का शव, बोरे में रस्सी से बंधे थे हाथ-पैर

Sandesh Wahak Digital Desk: वाराणसी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार (20 फरवरी) की रात एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव बोरे में भरकर लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बे में रखा गया था।

घटना का खुलासा रात 12:40 बजे हुआ। रेलवे कर्मचारियों ने संदिग्ध बोरा देखकर पुलिस और अधिकारियों को सूचना दी। बोरा खोलकर देखने पर अंदर महिला का शव मिला। पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान नहीं हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

रेलवे कर्मचारी को मिला बोरा

लखनऊ से चलकर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15108) रात 8:00 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंची थी और प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी हुई थी। रेलवे कर्मचारी ट्रेन के दरवाजे और लाइट बंद करने पहुंचे थे। उसी समय सामान्य डिब्बे में शौचालय के पास एक बोरा पड़ा देखकर उन्हें शक हुआ। उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। बोरे में महिला का शव था, जिसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की उम्र 30 साल बताई है।

शव की शिनाख्‍त में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि मौके पर महिला के कपड़ों के अलावा और कुछ नहीं मिला है। महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत इकट्ठा किए हैं। राजकीय रेलवे पुलिस का कहना है कि महिला का शव ट्रेन में रखने वाले की तलाश की जा रही है। स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.