शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ाने में योग का महत्वपू्र्ण योगदान- भूपेंद्र चौधरी

भारत समेत दुनिया भर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Sandesh Wahak Digital Desk: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य योग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 2025 की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखा गया है। विषय इस बात पर जोर देता है कि व्यक्तिगत कल्याण और ग्रह स्वास्थ्य अविभाज्य रूप से जुड़े हुए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आलमबाग स्थित आदर्श कालोनी के नाम से प्रचलित समर विहार कालोनी में महिला पतंजलि योग समिति हरिद्वार के सहयोग से भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उपस्थित होकर योगाभ्यास किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्राचीन भारतीय अभ्यास का जश्न मनाने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जो अपने अभ्यासकर्ताओं के शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ाने के लिए जाना जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य योग अभ्यास के कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना

वहीं महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी वंदना बर्नवाल ने बताया कि ‘योग’ शब्द, जो संस्कृत से लिया गया है, का अर्थ है जुड़ना या एकजुट होना, जो शरीर और चेतना के मिलन का प्रतीक है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य योग अभ्यास के कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करते हुए जाना की योगा से किस प्रकार से शारीरिक एवं मानसिक लाभ लिया जा सकता है।

पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी गिरीश मिश्रा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र के उद्घाटन भाषण के दौरान प्रस्तावित किया गया था। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए चुना गया क्योंकि यह ग्रीष्म संक्रांति है, जो उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है।

यह दिन प्रकृति और मानव कल्याण के बीच प्रतीकात्मक सामंजस्य का प्रतिनिधित्व करता है और कई संस्कृतियों में महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उप्र के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की धर्म पत्नी नम्रता पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी(गुड्डू), समाजसेवी केएस एबट समेत बड़ी संख्या में  विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

Also Read: Scholarship Scam: लखनऊ में दो फर्जी मदरसों के खिलाफ एफआईआर, संचालक पर बड़ा आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.