पाकिस्तानी एयर अटैक का अफगानिस्तान ने दिया करारा जवाब, 15 पाक सैनिक मारे गए, 3 चौकियों पर किया कब्ज़ा

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव अब गंभीर रूप से हिंसक हो गया है। पाकिस्तानी वायुसेना के हमले के बाद, अब अफ़गानिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला किया है, जिसमें अब तक की जानकारी के अनुसार 15 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। अफ़गान सेना ने पाकिस्तान की तीन चौकियों पर भी कब्ज़ा कर लिया है।

अफ़गानिस्तानी मीडिया टोलो न्यूज़ को हेलमंद सूचना एवं संस्कृति निदेशक राशिद हेलमंदी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अफ़गान सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात हेलमंद के बहरामचा के शाकिज, बीबी जानी और सालेहान इलाकों में तीन घंटे तक अभियान चलाया।

टीटीपी चीफ पर हमले का माना जा रहा है जवाब

जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच तनाव उस समय बढ़ा, जब पाकिस्तान ने 9 अक्टूबर को अफ़गानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में टीटीपी (TTP) चीफ नूर वली मेहसूद को निशाना बनाते हुए एयर अटैक किया था। अफ़गान सेना की यह जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान को सीधा पैगाम है कि वह भी हमला करने की क्षमता रखता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अफ़गान सेना ने नंगरहर और कुनार प्रांतों में डुरंड लाइन के पास पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को निशाना बनाया।

गौरतलब है कि जब पाकिस्तान ने अफ़गानिस्तान पर एयर अटैक किया, उस वक्त तालिबान शासन के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी 8 दिवसीय भारत यात्रा पर थे। इस संघर्ष में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुँचने की ख़बर है।

Also Read: संजू सैमसन छोड़ सकते हैं राजस्थान रॉयल्स, IPL 2026 से पहले बड़ा बदलाव संभव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.