आर्मी का जवान लापता, कार में मिले खून के धब्बे, सर्च ऑपरेशन शुरू

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से एक इंडियन आर्मी के एक जवान लापता हुआ है. ईद पर छुट्टी लेकर घर आया जवान शाम को घर से कुछ सामान खरीदने निकला था, इसके बाद से ही उसका कोई अता पता नहीं है. इसको लेकर आर्मी ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जवान का नाम जावेद अहमद वानी (Javed Ahmad Wani) है और उसकी उम्र 25 साल है. वह कुलगाम के अश्थल का रहने वाला है. वर्तमान में उसकी पोस्टिंग लेह (लद्दाख) में थी.

ईद की छुट्टी में घर आने के बाद बीती रात करीब 08:00 बजे वह अपने घर से ऑल्टो कार लेकर खाने-पीने का सामान लेने के लिए चावलगाम के लिए निकला था. देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो पड़ोसियों और गांव के अन्य लोगों ने मिलकर उसकी खोजबीन शुरू की.

मिली जानकारी के मुताबिक, तलाशी के दौरान उसकी अनलॉक ऑल्टो कार कुलगाम के पास ही प्रानहाल से बरामद कर ली गई. कार से जवान की चप्पलें और खून के धब्बे भी मिले हैं. जवान की खोजबीन के लिए इंडियन आर्मी और पुलिस संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

वहीं, परिवार ने अपहरण की आशंका जताई है. परिवार काफी डरा हुआ है. जावेद के माता-पिता ने अपहरणकर्ताओं से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई है. आसपास के लोगों में भी इस घटना से काफी खौफ है.

ईद की छुट्टी में घर आने के बाद बीती रात करीब 08:00 बजे वह अपने घर से ऑल्टो कार लेकर खाने-पीने का सामान लेने के लिए चावलगाम के लिए निकला था. देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो पड़ोसियों और गांव के अन्य लोगों ने मिलकर उसकी खोजबीन शुरू की.

मिली जानकारी के मुताबिक, तलाशी के दौरान उसकी अनलॉक ऑल्टो कार कुलगाम के पास ही प्रानहाल से बरामद कर ली गई. कार से जवान की चप्पलें और खून के धब्बे भी मिले हैं. जवान की खोजबीन के लिए इंडियन आर्मी और पुलिस संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

 

Also Read: मोहर्रम पर हिंसा के गुनाहगारों की दिल्ली पुलिस ने शुरू की तलाश, 12 लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.