Bareilly News: चोरी के केस में बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर अपराधी

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जनपद के भोजीपुरा थाना पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के जेवरात, एक तमंचा और एक चाकू बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशानुसार, दिनांक 8 जून 2025 को ग्राम रमियापुर निवासी रमेशचंद्र पुत्र श्यामलाल ने अपने घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी होने के संबंध में भोजीपुरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 533/2025 धारा 305/331 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कराया था। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई थीं।

आज दिनांक 13 जून 2025 को भोजीपुरा पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए थाना क्षेत्र के मझौआ गंगापुर नहर के पास से अभियुक्त अकबर पुत्र मिददन निवासी मुडिया, थाना देवरनिया, जनपद बरेली और शादाव पुत्र गोस मोहम्मद निवासी खजुरिया घाट, थाना इज्जतनगर, जनपद बरेली को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त अकबर के पास से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, जबकि अभियुक्त शादाव के पास से एक अवैध चाकू मिला।

इन बरामदगियों के आधार पर भोजीपुरा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 557/2025 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही ग्राम रमियांपुर में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात, जिनमें 2 सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी और 2 जोड़ी चांदी की पायल शामिल हैं, बरामद कर लिए गए हैं। बरामदगी के बाद मूल मुकदमे (मु0अ0सं0 533/2025) में धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।

गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

अकबर पुत्र मिददन (उम्र करीब 28 वर्ष) निवासी मुडिया, थाना देवरनिया, जिला बरेली
शादाव पुत्र गोस मोहम्मद (उम्र करीब 25 वर्ष) निवासी खजुरिया घाट, थाना इज्जतनगर, जिला बरेली

बरामदगी

-एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर
-एक अवैध चाकू
-02 सोने की चेन
-02 सोने की अंगूठी
-02 जोड़ी चांदी की पायल

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

1. अकबर पुत्र मिददन

मु0अ0सं0 271/22 धारा 380/411 भादवि थाना भोजीपुरा जनपद बरेली
मु0अ0सं0 385/23 धारा 379/411 भादवि थाना भोजीपुरा जनपद बरेली
मु0अ0सं0 7/25 धारा 3/25 ए.सी.टी. थाना भोजीपुरा जिला बरेली
मु0अ0सं0 533/2025 धारा 305/331 (4)/317 (2) बीएनएस थाना भोजीपुरा जिला बरेली
मु0अ0सं0 557/2025 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना भोजीपुरा जिला बरेली

2. शादाव पुत्र गोस मोहम्मद

मु0अ0सं0 537/17 धारा 380/411/457 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली
मु0अ0सं0 249/17 धारा 379/411 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली
मु0अ0सं0 129/18 धारा 379/411 भादवि थाना इज्जतनगर जनपद बरेली
मु0अ0सं0 106/18 धारा 379/411 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली
मु0अ0सं0 665/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना इज्जतनगर जनपद बरेली
मु0अ0सं0 666/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना इज्जतनगर जनपद बरेली
मु0अ0सं0 1016/19 धारा 379/411 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली
मु0अ0सं0 1025/19 धारा 379/411 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली
मु0अ0सं0 1030/19 धारा 379/411 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली
मु0अ0सं0 76/22 धारा 379/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद बरेली
मु0अ0सं0 282/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना इज्जतनगर जनपद बरेली
मु0अ0सं0 121/24 धारा 411/420/467/468/471 भादवि थाना भोजीपुरा जनपद बरेली
मु0अ0सं0 533/2025 धारा 305/331 (4)/317 (2) बीएनएस थाना भोजीपुरा जिला बरेली
मु0अ0सं0 557/2025 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना भोजीपुरा जिला बरेली

गिरफ्तार करने वाली टीम

-प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीन सोलंकी, थाना भोजीपुरा, बरेली
-उप-निरीक्षक श्री सुशील कुमार, थाना भोजीपुरा, बरेली
-उप-निरीक्षक श्री प्रणव मौर्य, थाना भोजीपुरा, बरेली
-कांस्टेबल 3265 अंकित कुमार, थाना भोजीपुरा, बरेली
-कांस्टेबल 3663 निरंजन कुमार, थाना भोजीपुरा, बरेली.

Also Read: UP News: बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.