Siddharthnagar News: बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, दो पर FIR, 53 बकायेदारों की लाइन काटी गई

Sandesh Wahak Digital Desk: जनपद सिद्धार्थनगर में बिजली विभाग द्वारा चलाए गए विशेष मॉर्निंग रेड अभियान के तहत बिजली चोरी और बकायेदारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
विद्युत उपकेंद्र-बढ़नी क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला इन्द्रा नगर व ग्राम जियाभारी में चलाए गए इस अभियान में दो लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है, वहीं 53 बड़े बकायेदारों की बिजली आपूर्ति काट दी गई।
इस अभियान के दौरान विभाग ने करीब 3.42 लाख रुपये की वसूली की, जबकि 8.76 लाख रुपये के बकाये पर 53 घरों की लाइनें विच्छेदित कर दी गईं।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सिद्धार्थनगर ज्ञान प्रकाश ने यह जानकारी संवाददाता से बातचीत में दी।
उन्होंने बताया कि यह अभियान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्रों की पहचान कर चलाया गया था।
विभाग की पांच टीमों ने सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगातार चेकिंग अभियान चलाया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
ज्ञान प्रकाश ने यह भी कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी ताकि बिजली चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके और ईमानदार उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिल सके।
Also Read: Bareilly News: चोरी के केस में बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर अपराधी