अतीक अहमद के करीबियों पर बड़ी कार्रवाई, 33 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

Prayagraj bulldozer action: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के गुज़र जाने के बाद उसके करीबियों पर शिकंजा कसने की मुहिम तेज़ हो गई है। शहर में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) की कार्रवाई जारी है। ताज़ा मामले में, PDA ने अतीक अहमद के नज़दीकी साथियों द्वारा मीरापुर और ग्रीन वैली क्षेत्र में की गई कुल 33 बीघा ज़मीन पर अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
मीरापुर और ग्रीन वैली में ध्वस्त हुए अवैध निर्माण
PDA की इस कार्रवाई में अतीक के करीबी कामरान, जानू, अमन सकूजा, आमिर हमजा, मोहम्मद अहमद, अफ्राहिम और अन्य द्वारा मीरापुर में 25 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को मिट्टी में मिला दिया गया। वहीं, ग्रीन वैली के पीछे जेपी दुबे और अन्य द्वारा लगभग 8 बीघा जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को भी गिरा दिया गया।
कालिंदीपुरम में भी टूटी बाउंड्री वाल
इसी के साथ कालिंदीपुरम आवास योजना में एच लाल, लालजी मिश्रा और आसिफ ठेकेदार द्वारा किए गए अवैध कब्जे और बाउंड्री वॉल को भी बुलडोजर से गिराया गया। इन सभी जगहों पर बिना PDA की अनुमति लिए प्लॉटिंग और निर्माण किया गया था।
प्रॉपर्टी डीलरों पर भी गिरेगी गाज़
PDA अब इस मामले में सिर्फ अतिक्रमण हटाने तक सीमित नहीं रहना चाहता। जल्द ही इन सभी प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। जोनल अधिकारी (जोन 2) के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई में प्रवर्तन टीम पूरी मुस्तैदी से जुटी है। इससे पहले भी अतीक अहमद के कई करीबी सहयोगियों पर इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है।
Also Read: INS विक्रांत का दौरा करेंगे राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री बोले- भारत हर हाल में तैयार