बायोमेट्रिक हाजिरी अब अनिवार्य, पावर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष ने जारी किए निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने शुक्रवार को विभागीय समीक्षा बैठक में ऊर्जा निगमों में अनुशासन और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब सभी निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा।

प्रोन्नति और खाली पदों पर तेजी से कार्रवाई के आदेश

डॉ. गोयल ने कहा कि योग्य कर्मचारियों की लंबित पदोन्नतियां तुरंत पूरी की जाएं ताकि किसी का मनोबल न टूटे और मानसिक उत्पीड़न की स्थिति न बने। साथ ही, सभी रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय आख्या (ACR) समय पर पूरी कर भेजी जाए और जिन कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही है, उसे भी शीघ्र निपटाया जाए।

ग्रामीण इलाकों में न रहें खाली पद, खराब परफॉर्मेंस पर होगी सख्ती

अध्यक्ष ने विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों का ज़िक्र करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोई पद रिक्त न छोड़ा जाए। जहां अधीक्षण अभियंता के पद खाली हैं, वहां सीनियर और योग्य अधिशासी अभियंताओं को अस्थायी रूप से चार्ज दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन लाइनमैन का प्रदर्शन लगातार खराब है, उन्हें चेतावनी के बाद बर्खास्त किया जाए।

आउटसोर्सिंग एजेंसियों पर भी कसेंगे शिकंजा

डॉ. गोयल ने कहा कि जो आउटसोर्स कंपनियां अपने सभी संविदा कर्मचारियों को बायोमेट्रिक ऐप पर पंजीकृत नहीं करवा रही हैं, उन्हें अब से किसी प्रकार का कमीशन भुगतान नहीं किया जाएगा।

बकाया उपभोक्ताओं को मिलेगी चेतावनी

उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं के हित में भी एक अहम फैसला लिया। डॉ. गोयल ने निर्देश दिया कि जिन उपभोक्ताओं का भुगतान इतिहास अच्छा रहा है, यदि उनका कोई बिल बकाया है, तो उनका कनेक्शन काटने से पहले उन्हें चेतावनी दी जाए।

Also Read: ‘बौद्ध तीर्थ दर्शन’ और ‘पंच तख्त यात्रा’ योजना का ऐलान, हर श्रद्धालु को मिलेगा 10,000 का अनुदान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.