बिजली संकट पर बीजेपी विधायक का बड़ा कदम, खुद की सरकार पर उठाए सवाल

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए ऊर्जा विभाग की खामियों को उजागर किया है। विधायक ने राज्य के प्रमुख सचिव (ऊर्जा) को एक पत्र लिखकर क्षेत्र में बिजली की बेहद खराब स्थिति पर चिंता जताई है।
विधायक का कहना है कि पिछले 15 दिनों से उनके विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बुरी तरह बाधित है। इसका सीधा असर किसानों पर पड़ा है, क्योंकि ट्यूबवेल बंद होने से फसलें सूखने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। भीषण गर्मी में ग्रामीणों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई
अपने पत्र में विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि सिकंदराबाद नगर, गुलावठी नगर, ककोड़ और अन्य ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। उन्होंने बिजली विभाग के निचले स्तर के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ये अधिकारी न तो जनता के फोन उठाते हैं और न ही समस्याओं का समाधान करते हैं, जिससे आम जनमानस में रोष है।
विधायक ने पत्र में यह मांग रखी है कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जनता की बिजली संबंधी समस्या का पूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।
वहीं, एक न्यूज चैनल से बातचीत में विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा, “एसडीओ स्तर के अधिकारी आम लोगों की कॉल्स रिसीव नहीं करते। मेरा फोन उठा लेते हैं, लेकिन जनता को नजरअंदाज कर रहे हैं। बीते तूफान के बाद से अब तक बिजली बहाल नहीं हुई है। किसानों के ट्यूबवेल ठप हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।”
विधायक का यह पत्र सामने आने के बाद विपक्ष को जहां सरकार को घेरने का नया मुद्दा मिल गया है, वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
Also Read: UP Haj Committee: दानिश आज़ाद अंसारी बने राज्य हज समिति के नए अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ चयन