UP Haj Committee: दानिश आज़ाद अंसारी बने राज्य हज समिति के नए अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ चयन

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण और हज राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी को राज्य हज समिति का नया अध्यक्ष चुना गया है। सोमवार को समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनके नाम का समर्थन किया। नई हज समिति में कुल 13 सदस्यों को नामित किया गया है, जिनका कार्यकाल तीन वर्षों के लिए तय किया गया है।
ज्ञात हो कि पिछली हज समिति का कार्यकाल दिसंबर 2024 में समाप्त हो गया था। इसके बाद 14 मई 2025 को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने नई समिति के गठन की अधिसूचना जारी करते हुए नए सदस्यों की नियुक्ति की थी।
समिति में कौन-कौन हैं शामिल?
- दानिश आज़ाद अंसारी (राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण)
- वली मोहम्मद (अध्यक्ष, नगर पंचायत गोपामऊ, हरदोई)
- नदीमुल हसन (अध्यक्ष, नगर पंचायत धौरा टांडा, बरेली)
- सैयद अली वारसी (मुस्लिम धर्मशास्त्र और विधि विशेषज्ञ)
- हाफिज एजाज अहमद उर्फ शाहिन अंसारी
- सैयद कल्बे हुसैन (शिया समुदाय, कब्बन नवाब के नाम से प्रसिद्ध)
- मुहम्मद इफ्तेखार हुसैन (समाजसेवी)
- कामरान खान, जुनैद अहमद अंसारी, जावेद कमर खान, कमरुद्दीन (जुगनू)
- उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष
- राज्य हज समिति के कार्यपालक अधिकारी
क्यों खाली रहेंगे दो स्थान?
हज समिति में कुल 16 सदस्यों की व्यवस्था होती है, जिसमें एक सांसद और एक विधायक को भी शामिल किया जाना चाहिए। लेकिन इस समय बीजेपी के किसी सांसद या विधायक का मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक नहीं है, जिसके चलते यह दो स्थान रिक्त रहेंगे।
बैठक में हुआ अध्यक्ष का चुनाव
समिति की पहली बैठक अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय, लखनऊ में आयोजित हुई। इसमें सदस्यों ने सर्वसम्मति से दानिश आज़ाद अंसारी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने एक स्वर में उनके नाम का समर्थन किया। अब यह समिति राज्य में हज यात्रा की तैयारियों, तीर्थयात्रियों की सुविधा और प्रबंधन से संबंधित समस्त कार्यों को देखेगी।
Also Read: DGP बनने के बाद पहली प्रेस वार्ता में बोले IPS राजीव कृष्ण, कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं