Chandauli News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 52 किलो गांजा बरामद, शातिर तस्कर गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए चंदौली पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सफेद टाटा मांजा कार (नंबर MP21ZF0001) से 52.100 किलो अवैध गांजा बरामद कर एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनंत चंद्रशेखर (IPS) की देखरेख में की गई।

चंदौली थाना पुलिस टीम ने अभियान के दौरान चाँद बाबू पुत्र खली कुंज्जजमा, निवासी सुभाष नगर, सैदपुर (गाजीपुर) को मौके पर ही दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से दो फर्जी नंबर प्लेट (UP65BD3842) भी बरामद कीं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा बिहार से लाकर मध्य प्रदेश के कटनी पहुंचाने जा रहा था।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ गाजीपुर, मऊ और चंदौली जिलों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस टीम की इस सफलता की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

Also Read: Varanasi News: पुलिस के हत्थे चढ़ा बुजुर्ग हत्याकांड का आरोपी, जवाबी फायरिंग में हुआ घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.