पाकिस्तान में घर जैसा महसूस होता है, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान से फिर विवाद
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस ओवरसीज विभाग के प्रमुख सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि जब मैं पाकिस्तान जाता हूं, तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी और देश आया हूं, बल्कि वहां मुझे घर जैसा महसूस होता है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हैं।
पित्रोदा ने भारत को सलाह दी है कि उसे पाकिस्तान से बातचीत करके रिश्ते सुधारने चाहिए। यह सलाह तब आई है, जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान के किसी भी प्रयास का जवाब नहीं देने का फैसला किया है।
पित्रोदा ने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि नेपाल और बांग्लादेश को लेकर भी बयान दिया है। उनका कहना है कि विदेश नीति तभी सफल मानी जाती है, जब आपके पड़ोसी देशों से सब कुछ ठीक हो। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अभी नेपाल और बांग्लादेश से भारत के रिश्ते ठीक हैं? उनके अनुसार, इन दोनों देशों से भी भारत के रिश्ते कड़वाहट भरे हैं।
इसी साल की शुरुआत में भी सैम पित्रोदा ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन भारत का दुश्मन नहीं है। उनके इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया था।
पित्रोदा और उनके विवादित बयान
सैम पित्रोदा 2019 से लेकर अब तक 6 विवादित बयान दे चुके हैं।
2019: बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाया।
2019: सिख दंगों पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, दंगा हुआ तो हुआ।
मई 2024: नस्लभेदी टिप्पणी की, जिसके बाद उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा था, लेकिन बाद में उन्हें फिर से उनके पद पर बहाल कर दिया गया।
सैम पित्रोदा को कांग्रेस में गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी राजनीति में लाए थे।
Also Read: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उठाई बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग

