IPL के नाम पर साइबर फ्रॉड: युवा क्रिकेटर से 23 लाख की ठगी, राजस्थान रॉयल्स में चयन का दिया था झांसा

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसी बड़ी क्रिकेट लीग का नाम इस्तेमाल कर साइबर ठगों ने एक युवा क्रिकेटर से लाखों की ठगी की है।

IPL Fraud

दरअसल, कर्नाटक के बेलगावी जिले के 19 वर्षीय उभरते क्रिकेटर राकेश यदुरे से ठगों ने राजस्थान रॉयल्स की टीम में चयन का झूठा दावा कर 23.5 लाख रुपये ऐंठ लिए।

राजस्थान रॉयल्स में चयन का झांसा

राकेश, जो चिक्कोडी तालुका के चिंचानी गांव के निवासी है। एक राज्यस्तरीय खिलाड़ी हैं। मई 2024 में हैदराबाद में खेले गए एक टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया।

इसी के कुछ महीनों बाद, दिसंबर 2024 में, उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए एक संदिग्ध अकाउंट से मैसेज मिला, जिसमें दावा किया गया कि वे राजस्थान रॉयल्स टीम में चयनित हो गए हैं।

इस फर्जी चयन की प्रक्रिया के तहत राकेश को ₹2,000 का पंजीकरण शुल्क भरने के लिए कहा गया। इसके बाद ठगों ने लगातार संपर्क में रहकर हर मैच के लिए ₹40,000 से ₹8 लाख तक की फीस देने का वादा किया और कई किश्तों में पैसे ऐंठते गए।

चार महीने में गए 23.5 लाख रुपये

22 दिसंबर 2024 से लेकर 19 अप्रैल 2025 के बीच, राकेश ने 23,53,550 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। जब ठगों ने एक बार फिर ₹3 लाख की अतिरिक्त मांग की और अब तक कोई किट, टिकट या टीम से संबंधित दस्तावेज़ नहीं भेजा, तो राकेश को शक हुआ।

उसके बाद, ठगों ने सभी संपर्क माध्यमों पर राकेश को ब्लॉक कर दिया।

पिता की तनख्वाह और परिवार की उम्मीदें ठगी में डूबीं

राकेश के पिता कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बेटे के सपनों को उड़ान देने के लिए करीब 24 लाख रुपये किसी तरह जुटाए थे।

यह रकम परिवार ने कर्ज और जमा पूंजी से एकत्र की थी, लेकिन अब सब ठगी में चला गया।

पुलिस जांच शुरू, राजस्थान तक जाएगी टीम

बेलगावी जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर गुलेद ने पुष्टि की कि मामला साइबर ठगी का है। ठगों ने पैसे मिलते ही खातों से तुरंत निकाल लिए, जिससे अकाउंट अब खाली हैं।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह राजस्थान से ऑपरेट कर रहा है, और अब साइबर क्राइम यूनिट को वहां भेजा जाएगा।

Also Read: UP बनेगा स्पोर्ट्स हब: अब हर विधानसभा में बनेंगे मिनी स्टेडियम और हर मंडल में स्पोर्ट्स कॉलेज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.