बहराइच में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं व एक गाड़ी जब्त, दो गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, बहराइच में नशीली दवाओं और कोडीन सिरप के अवैध कारोबार के विरुद्ध औषधि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
देवीपाटन मंडल, गोंडा के सहायक औषधि आयुक्त और श्रावस्ती तथा गोंडा के औषधि निरीक्षक (श्रीकांत गुप्ता, दिनेश, सुमित कुमार) ने पुलिस बल के साथ मिलकर छापेमारी की। यह छापेमारी मोहम्मद अली सरीम की कथित अवैध दुकान और सलारगंज में आफताब के घर पर की गई।
छापेमारी के दौरान, मोहम्मद अली सरीम की दुकान और आफताब के घर से भारी मात्रा में नशीली दवाएं और कोडीन सिरप जब्त किए गए। इसके अलावा, आफताब की गाड़ी से भी नशीली दवाओं और कोडीन सिरप की बड़ी खेप बरामद की गई। जब्त की गई दवाओं का अनुमानित मूल्य लगभग 9 लाख रुपये है।
विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
औषधि आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि बहराइच जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि नारकोटिक्स का धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: IT Raid : पान मसाला फर्मों में खपाई नोएडा के अफसरों ने काली कमाई

