G-20 Summit: बाइडेन को वीके सिंह करेंगे रिसीव, जानें कौन मंत्री किस नेता का करेंगे स्वागत

Sandesh Wahak Digital Desk: जी-20 समिट के लिए विदेशी मेहमानों का भारत आना शुरू हो गया है, वहीं 9 और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन के लिए कई राष्ट्रों के प्रमुख भारत में मौजूद होंगे, जहाँ सभी के स्वागत की तैयारी पूरी है और अब उन मंत्रियों की लिस्ट सामने आई है जो विदेशी नेताओं को एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगे।

जानकारी के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह रिसीव करेंगे, जबकि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का स्वागत अश्विनी चौबे करेंगे। बता दें G-20 समिट का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा है, यहां भारत मंडपम में जी-20 से जुड़ी सभी बैठकें होंगी।

इसके साथ ही 9 और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन होना है, जिसमें तमाम सदस्य देशों, आमंत्रित देशों, आमंत्रित संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। भारत पिछले एक साल से जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और इस शिखर सम्मेलन के साथ ये कार्यकाल खत्म हो रहा है।

यह रही पूरी लिस्ट

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन – वी के सिंह
  • इटली पीएम – शोभा करांदलाजे
  • बांग्लादेश पीएम- दर्शना जरदोश
  • ब्रिटेन पीएम- अश्विनी चौबे
  • जापान पीएम- अश्विनी चौबे
  • दक्षिण कोरिया के प्रेसिडेंट- राजीव चंद्रशेखर
  • ऑस्ट्रेलिया पीएम- राजीव चंद्रशेखर
  • ब्राजील राष्ट्रपति- नित्यानंद राय
  • फ्रांस राष्ट्रपति- अनुप्रिया पटेल
  • जर्मन चांसलर- भानु प्रताप सिंह वर्मा
  • मॉरीशस पीएम- श्रीपद येशो नायक
  • सिंगापुर पीएम- एल मुरूगन
  • EU प्रेसिडेंट- प्रह्लाद सिंह पटेल
  • स्पेन राष्ट्रपति- शांतनु ठाकुर
  • चीनी प्रीमियर- वीके सिंह

Also Read: Aditya L1 ने ली सेल्फी, इसरो ने जारी की यह बेहतरीन तश्वीर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.